Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Industry In Bihar: बिहार में कई नई सड़कें बनाई जा रही, रेल लाइन बिछाई जा रही और इंडस्ट्रियल हब स्थापित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ये तीनों सौगातें मिलने वाली है. जिससे लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ने वाले हैं. दरअसल, दियारा इलाके में खासकर विकास देखने को मिल सकेगा. पारू में इंडस्ट्रियल पार्क बनने से इलाके की सूरत बदल जाएगी. यहां चावल मिल के अलावा फूड पार्क लगाने की संभावना जताई जा रही है.
पारू में बनेगा सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क
जानकारी के मुताबिक, पटना-बेतिया फोरलेन के पास पांच गांवों में सात सौ एकड़ जमीन में यह क्षेत्र विकसित किया जाएगा. सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण के लिए 2.97 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं. बेला और मोतीपुर में तो पहले से इंडस्ट्रियल पार्क है लेकिन पारू में तीसरा और सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा. इस परियोजना का विकास बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के जरिये किया जाएगा.
लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर
जमीन अधिग्रहण के लिए अंचल के चैनपुर चिहुंटाहा में 250 एकड़, भोजपट्टी में 95 एकड़, चतुरपट्टी में 150 एकड़, हरपुर में 120 एकड़ और विशनपुर सरिया में 85 एकड़ की जमीन को चिह्नित किया गया है. बियाडा के उपमहाप्रबंधक नीरज मिश्रा के मुताबिक, नया इंडस्ट्रियल पार्क बनने से उद्यमियों को लाभ मिलेगा तो बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. इसके साथ ही इलाके में बिजली, सुरक्षा, सड़क, जल आपूर्ति के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जायेंगे.
मोतीपुर और बेला में इंडस्ट्रियल हब
दरअसल, इस इलाके को लेकर खास बात यह है कि पटना-बेतिया हाईवे और हाजीपुर-सुगौली रेललाइन से जुड़ने के कारण परिवहन और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए उपयुक्त होगा. मोतीपुर में 800 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क विकसित किया जा रहा है. जबकि बेला औद्योगिक क्षेत्र 450 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है.
Also Read: Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर PMRCL ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कहां तक पहुंचा है काम…
HINDI
Source link